Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसम्मानित होते ही खुश हो गए बीडीसी व प्रधान

सम्मानित होते ही खुश हो गए बीडीसी व प्रधान

फर्रुखाबाद: जिला राठौर साहू समाज ने आज समारोह में समाज के बीडीसी व प्रधानों को सम्मानित किया|

कादरीगेट स्थित नाथ कुटीर में रामविलास राठौर की अध्यक्षता में समारोह हुआ| जिसका संचालन शिक्षक संघ की जिला उपाध्यक्ष इन्द्रा राठौर ने किया| समाज के पदाधिकारियों ने बीडीसी व प्रधानों को प्रसस्ति पत्र व साल उढाकर सम्मानित किया तो बीडीसी डॉ राम नरेश राठौर, प्रधान सर्वेश कुमार राठौर, जुगेन्द्र सिंह राठौर, विनोद कुमार राठौर आदि की खुशी देखने लायक थी|

जिलाध्यक्ष फतेह्चंद्र राठौर ने निर्वाचित होने वालों को बधाई दी| उन्होंने कहा कि चुन जाने पर प्रधान गाँव के सभी लोगों का होता है| चाहें उसे किसी ने वोट दिया हो या न दिया हो| प्रधान को अपने-पराये का भेद मिटाकर सामान रूप से विकास कार्य कराना चाहिए| ऐसे ही प्रधानों को जनता पसंद करती है|

जिलामंत्री मनोज कुमार राठौर एडवोकेट ने कहा कि निर्वाचित होने वाले व्यक्ति पूरे समाज की प्रतिष्ठा बढाते हैं लोगों को हर प्रकार के चुनाव में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए हार-जीत तो होती रहती है| अरविन्द साहू, राम प्रकाश, राम औतार, मुन्नालाल, सुनील कुमार, रामबचन आदि ने बीडीसी व प्रधानों को बधाई दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments