Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपानी में डूबने से ही हुई थी अनिल की मौत

पानी में डूबने से ही हुई थी अनिल की मौत

anil-prijnफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्कापल निवासी अनिल प्रजापति पुत्र जगदीश लाश गंगा के किनारे पड़ी मिली थी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया| जिसमे उसके गंगा में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई|

अनिल चार भाई था, अजय, अनिल, सुनील व सोनी| वह मिट्टी के वर्तन बनाने का कार्य करता था| उसका विवाह 15 वर्ष पूर्व गुड्डी निवासी विचपुरवा तलिग्राम कन्नौज के साथ हुआ था| लेकिन उसके कोई सन्तान नही थी| इस लिये उसने एक बेटा अमित गोद ले रखा था| वह दिमागी रूप से भी कमजोर हो गया था| उसका इलाज भी चल रहा था| बीते दिन वह अपनी पत्नी गुड्डी से यह कहकर निकला की पक्के पुल तक जा रहा हूँ| उसके बाद वह लौट कर नही आया उसके मरने की खबर आयी|

पुलिस ने गुरुवार को ही शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था| लेकिन शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया| पोस्टमार्टम डॉ० दीपक कटारिया ने किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसकी मौत का कारण पानी में डूबना ही निकला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments