Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: बिजली के करंट से छात्र की मौत

ब्रेकिंग: बिजली के करंट से छात्र की मौत

krnt123फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर खुर्द निवासी 16 वर्षीय राधे पुत्र रामजीत जाटव करंट लगने से गम्भीर हो गया| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|

मृतक राधे गाँव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 4 चार का छात्र था| उसके पिता मजदूरी करने का कार्य करते थे| विधालय में पढ़ाई करने के बाद राधे घर में रखी दुकान भी चलाया करता था| गुरुवार की शाम वह अपने मबेशी चराने गाँव के निकट शारदा कोल्ड के पास गया| जंहा बीते एक सप्ताह से बिजली का तार झूल रहा था| जिसे बिधुत विभाग का कोई भी कर्मचारी देखने तक नही आया| जिससे उसकी चपेट में आने से राधे गम्भीर हो गया| साथियों ने उसके परिजनों को सूचना दी| मौके पर पंहुचे बड़े भाई राजन ने अन्य लोगो के साथ उसे बधार मेडिकल कालेज लेकर पंहुचे जंहा से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments