पदावनती सूची निरस्त ना करने पर अनशन की चेतावनी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

nanalk-chndrफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचकर कर पदावनती सूची निरस्त करने की मांग की| संघ ने पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन भी किया| साथ ही साथ यह चेतावनी दी की यदि एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नही हुई तो कलेक्ट्रेट में अनशन किया जायेगा|

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नानक चंद्र के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक डॉ0 अम्बेडकर प्रतिमा फतेहगढ़ पर एकत्रित हुये| सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| उसके बाद कलेक्ट्रेट तक सभी पैदल मार्च निकालते हुये पंहुचे| जंहा जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के ना मिलने पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा| इसके साथ ही जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता भी की गयी| नानक चंद्र ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संघ के 3 अगस्त को दिए गए ज्ञापन पर समय अनुसार आज तक कार्यवाही नहीं की गयी। लेट लतीफ गठित परीक्षण समिति द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी।संघ द्वारा दिए 4 सूत्रीय ज्ञापन में पदावनत जारी सूची जो मुख्य सचिव के आदेश के विपरीत है उसको निरस्त किया जाये| इसके साथ ही साथ फीड की गयी वेतन वृद्धि कटौती का आगामी माह में पूर्ण भुगतान भी कराया जाये|

इस दौरान विनोद कुमार गौतम, हंसराज उपाध्यक्ष, अमरपाल सिंह,धर्मवीर, सचिन कुमार,राजवीर,देवेंद्र कुमार, दीप्ती ,दीप शिखा,मंजू रंजना,सर्वेश कुमार ,नरेंद्र कुमार,प्रताप सिंह,बीरबल सिंह,,राजीव कुमार, डॉ0बादशाह,फकीरेलाल, कौशल रजनीश कान्त, मनोज कुमार,प्रमोद कुमार,मेवाराम,राकेश व् सुरेशआदि सैंकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।