Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस लाइन गेट पर सिपाही को पीटा

पुलिस लाइन गेट पर सिपाही को पीटा

sipahi-ram-singhफर्रुखाबाद: पुलिस लाइन फ़तेहगढ़ के गेट के पास डियूटी पर तैनात सिपाही को दो नशेडीयों ने पीट दिया| पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया|

लाइन गेट पर सिपाही रामसिंह डियूटी पर तैनात थे| तभी वंहा नशे में धुत सिविल लाइन निवासी गुड्डू और छोटे मौके पर आये और सिपाही से विवाद करने लगे| विरोध करने पर वह हमलावर हो गये| गालीगलौज करने के साथ ही उसके साथ मारपीट कर दी| घटना की सूचना होने पर पुलिस ने मौके से ही दोनों को दबोच लिया| कोतवाल रजनेश चौहान ने बताया कि अभी किसी प्रकार की तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments