Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEडायल 100 परियोजना में जिले को 4 इनोवा और 24 बोलेरो

डायल 100 परियोजना में जिले को 4 इनोवा और 24 बोलेरो

rajesh-krashnaफर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला ) सीएम अखिलेश यादव ने बीते दिन ही प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबन्धन प्रणाली (पी0ई0एम0एस0) डायल-100 परियोजना का ‘लोगो’ (प्रतीक चिन्ह) तथा परियोजना के सिटीजन एप के बीटा वर्जन का लोकार्पण किया।इसी योंजना के तहत पुलिस की सुबिधा पूरे प्रदेश में आम जनता तक जल्द से जल्द पंहुचाने के लिये 3200 वाहन खरीदे गये है| वही जनपद को कुल 28 चार पहिया वाहन उपलब्ध होंगे|

इस परियोजना के चालू होते ही पुलिस पूरे प्रदेश के लिए एक यूनिट के रूप में काम करते हुए ‘100’ नम्बर डायल करने पर 10 से 15 मिनट में सहायता उपलब्ध कराने में सक्षम हो जाएगी। इस प्रकार प्राथमिकी दर्ज कराने में आने वाली कठिनाई एवं मौके पर पुलिस के न पहुंचने की शिकायत का समाधान भी हो जाएगा। इस व्यवस्था से जहां पुलिस सिस्टम को मजबूती मिलेगी वहीं व्यक्ति आधारित कार्य प्रणाली गौण हो जाएगी और जनता को समय पर भरोसेमद सहयोग भी मिलेगा। एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि जिले को 28 चार पहिया वाहन दिये जा रहे है जिसमे 4 इनोवा और 24 बोलेरो गाड़ी शामिल है| जिले को तृतीय फेस में रखा गया है|

उन्होंने बताया कि इन वाहनों को चलने के लिये 96 चालको को ट्रेनिग दी जा रही है| साथ ही स इन वाहनों पर चलने वाले पुलिस कर्मियों को अलग तरह की ट्रेंनिग दी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments