बैंक गार्ड ने ही करायी थी लूट की घटना

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

baink-gard-puspendrnkdi-tmncha-bramdफर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र के चंदुईया स्थित बैंक आफ इंडिया के बाहर हुई लाखो की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है| जिसमे बैंक गार्ड सहित 6 आरोपी गिरफ्तार किये गये| जबकि मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा| पुलिस उसकी तलाश कर रही है|

बीते 26 सितम्बर को हुई 4,51800 रुपये की लूट में पुलिस ने मधू शाक्य उर्फ़ सुरेश चन्द्र पुत्र अनोखे लाल निवासी गऊटोला धर्मशाला कायमगंज, रोहित शाक्य पुत्र लालाराम निवासी गढ़ी असरफ थाना मऊदरवाजा, हरिराम पुत्र वीरेलाल निवासी गऊटोला टूकी कायमगंज, श्रीपाल पुत्र राजाराम शाक्य गगईया कायमगंज, चंदन गुप्ता पुत्र हरिओम उर्फ़ मुरारी गुप्ता निवासी गंगा दरवाजा कायमगंज, बैंक के एटीएम गार्ड पुष्पेन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी अमरापुर मेरापुर को गिरफ्तार कर लिया है| जबकि मुख्य आरोपी राजेश पुत्र राधेश्याम लोघी निवासी गंधिया कुआंखेडा कायमगंज पुलिस के हाथ नही लगा|

एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि उनके पास से 1 लाख 45 हजार रूपये, 315 बोर के तीन तमंचे, एक 12 बोर तमंचा, 315 बोर दो खोखा, 6 कारतूस जिन्दा, 12 बोर के दो जिंदा कारतूस, दो बाइक बजाज डिस्कवर, बजाज सीटी व मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये है| उन्होंने बताया कि घटना स्थल के निकट स्थित बैंक के एटीएम का सुरक्षा गार्ड पुष्पेन्द्र बीते तीन वर्ष से तैनात था| मुख्य आरोपी राजेश ने पूरे लूट काण्ड की योजना बनायी और बैंक के गार्ड को रुपयों का लालच लेकर अपने साथ मिला लिया| बैंक गार्ड ने उन्हें बताया की सोमबार को घटना को अंजाम दो| क्योंकि पेट्रोल पम्प के कर्मचारी दो दिन का पैसा जमा करने सोमबार को आते है| गार्ड की रैकी के बाद बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया| जबकि गार्ड का कहना है कि उसने कोई रैकी नही की| वह दिल्ली की गार्ड एजेंसी से जुडा है|

गार्डो की होगी जाँच
एसपी राजेश कृष्णा ने बताया की यदि गार्ड की इस तरह से हरकत करने लगेंगे तो फिर भरोसा किस पर किया जाये | उन्होंने कहा कि विभिन्य जगहों पर तैनात गार्डो की जाँच करायी जायेगी| अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार आदि मौजूद रहे|