Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedBHU के छात्रों का विरोध, राहुल को काशी में नहीं घुंसने देंगे

BHU के छात्रों का विरोध, राहुल को काशी में नहीं घुंसने देंगे

वाराणसी|| कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के आगामी 10 जनवरी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आगमन का छात्रों के एक गुट ने विरोध करने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा की उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अवनीश पाण्डेय एवं छात्र नेता रजनीश कुमार सिंह ने बीते दिन पत्रकारों को बताया कि श्री गांधी को विश्वविद्यालय परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा।

बीएचयू छात्र परिषद के आमंत्रण पर श्री राहुल गांधी आगामी 10 जनवरी को विश्वविद्यालय आ रहे हैं, वह स्वतंत्रता भवन में विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे। नेताद्वय ने आरोप लगाया कि हाल ही में बुराडी में सम्पन्न कांग्रेस महाधिवेशन में विश्वविद्यालय के संस्थापक तथा कांग्रेस के चार बार अध्यक्ष रह चुके पंडित मदनमोहन मालवीय का फोटो यह कहते हुए हटा दिया गया कि वे हिन्दूवादी थे।

उन्होंने कहा कि छात्रगण इस अपमान को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री गांधी द्वारा हिन्दुत्व को छात्र आतंकवाद से जोड़कर प्रस्तुत करना तथा अलकायदा से उसकी तुलना करना हिन्दुस्तान की राष्ट्रीय संस्कृति एवं राष्ट्रीयता का अपमान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments