Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरेलवे गेटमैंन के पुत्र को बोलेरो ने ठोंका, डीएम, एसपी ने भेजा...

रेलवे गेटमैंन के पुत्र को बोलेरो ने ठोंका, डीएम, एसपी ने भेजा अस्पताल

rahul-yadavफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित मदर इंडिया कोल्ड के ठीक सामने एक छात्र के तेज रफ्तार बुलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी| बुलेरो सबार बुलेरो लेकर फरार हो गया| उधर से गुजर रहे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी राजेश कृष्णा ने उसे अपनी सरकारी जीप से तत्काल लोहिया अस्पताल भेजा|

नेकपुर गुमटी नम्बर 151 पर गेटमैंन के पद पर कार्यरत हीरालाल यादव रेलवे कालोनी फर्रुखाबाद में रह रहे है| उनका 16 वर्षीय पुत्र राहुल यादव कक्षा 11 का छात्र है| मंगलवार शाम को वह राजीव गाँधी नगर से कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर जा रहा था| तभी तेज रफ्तार बुलेरो ने उसके जोरदार टक्कर मार दी | जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आयी| बुलेरो सबार मौका देखकर निकल गया|

तभी उधर से भ्रमण कर निकल रहे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व एसपी राजेश कृष्णा ने मौके पर भीड़ लगी देखी उन्होंने घायल छात्र को तत्काल अपनी सरकारी जिप्सी से लोहिया अस्पताल भेजा| चिकित्सको ने तत्काल उसका उपचार शुरू कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments