Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराम बारात में शिव स्वरूप बना आकर्षण का केंद्र

राम बारात में शिव स्वरूप बना आकर्षण का केंद्र

shiv-svarupgnptiफर्रुखाबाद: श्री राम विवाह शोभायात्रा सोमबार को धूमधाम से निकाली गयी| जिसमे भगवान शिव का स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा| इसके साथ ही साथ तकरीबन तीन दर्जन झांकी निकाली |

श्री आदर्श रामलीला मंडल मानस मंच की तरफ से लोहाई रोड स्थित भारतीय विधालय से शोभायात्रा शुरू होकर चौक, धुमना, साहबगंज चौराहे से होते हुये पुन: भारतीय विधालय में समापन होगा| शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश की झांकी, कार्तिकेय, भगवान शंकर की विशेष झांकी, काली का अखाड़ा, सूर्य भगवान, विष्णु जी शंख पर, लड्डू गोपाल, नरसिंह भगवान, बाल-गोपाल, साई पालकी, ताड़का वध, तिरुपति बाला जी, दुर्गा जी, दशरथ के साथ ही साथ चारो स्वरूप घोड़ो पर नजर आये| बीजेपी नेताओ ने भी स्वरूपों की आरती की|

मुख्य मार्गो पर बड़ी संख्या में भीड़ शोभायात्रा देखने के लिये उमड़ी| जगह-जगह दुकानदार अपनी दुकान सजाये हुये थे| इस दौरान मनोज मिश्रा, सुरेन्द्र पाण्डेय, अनुभव सारस्वत आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments