Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedचोरों ने बंगाली डाक्टर को रुलाया

चोरों ने बंगाली डाक्टर को रुलाया

फर्रुखाबाद(9 january ) : भीषण ठण्ड के कारण जिले में प्रतिदिन चोरी की कई बारदातें होने लगी है| चोर बीती रात थाना शमसाबाद के ग्राम खुडिनावैध निवासी डाक्टर कृष्ण प्रसाद बंगाली के घर में चोर घुस गए| घर से २५ हजार रुपये की नगदी के अलावा लाखों रुपये कीमती सोने चांदी के जेवरात आदि सामान निकाल ले गए|

बंगाली के मुख्य दरवाजे के अन्दर से ताला नहीं लगा था समझा जाता है कि एक चोर दीवार फांदकर घुसा और उसने कुंडी खोलकर साथियों को बुला लिया| चोर मकान से बक्सा, अटैची निकाल ले गए गाँव के प्रकाश जाटव के खेत में ताला तोड़कर सभी कीमती सामान निकाल ले गए, खाली अटैची बक्सा व फालतू सामान छोड़ गए|

कृष्ण प्रसाद की मंझना में केपी बंगाली नाम से क्लीनिक है| वह आज ही ट्रेन से बंगाल जाने वाले थे इसके लिए परिजनों ने कीमती कपडे व नगदी जेवरात आदि सामान को पैक कर लिया था, समझा जाता है कि चोरो को इस बात की भनक लग गई थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments