Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाह का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार

विवाह का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार

reepफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम मडैया बिलाबलपुर निवासी युवती के साथ विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया| पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है|

पीड़ित युवती के पिता ने थाने में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पुत्री का गाँव के ही ओमकार कठेरिया व रमेश राजपूत के घर परिवारिक आना-जाना था| जिसके चलते बीते दिनों ओमकार कठेरिया की पत्नी निर्मला ने उसकी पुत्री को अपने घर बुलाया| उसे कोतवाली फ़तेहगढ़ के मो० सिद्धार्थ नगर निवासी युवक भानू पुत्र रामदास कठेरिया से विवाह करने को कहा और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया|

इसके बाद पीडिता को भानू, रमेश और उसका साथी शबनू के साथ अपने घर ले गया| आरोप है कि पीडिता को भानू ने जान से मारने की धमकी दी | उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया| घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | पुलिस जाँच में जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments