Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्र ने गोली मारकर की आत्महत्या

छात्र ने गोली मारकर की आत्महत्या

situ-yadvफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निहाल चंद निवासी 19 वर्षीय छात्र मंजीत उर्फ़ सीटू पुत्र कैलाश चन्द्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली| परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नही दी|

शाम लगभग तीन बजे मंजीत ने अपन घर पर खाना खाया और उसके बाद अपने कि पास बने दूसरे मकान में चला गया| कुछ देर बाद उसने अपने गोली मार ली| गोली चलने की आवाज कर कुछ लोग मौके पर पंहुचे| परिजन उसे जल्दी से लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक मोहम्मदाबाद के डिग्री कालेज में बीए का छात्र था| इसके साथ वह वाईपास पर चौधरी ढावा चलाता था | घटना की सूचना पुलिस को नही दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments