Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबसपा जिलाध्यक्ष की पैरवी पर मिला काशीराम आवास

बसपा जिलाध्यक्ष की पैरवी पर मिला काशीराम आवास

फर्रुखाबाद|| टाउनहाल कालोनी से बेदखल रिक्शा चालक रवींद्र कुशवाह को बसपा जिलाध्यक्ष की पैरवी पर हैवतपुर गढि़या कालोनी में आवास मिल गया।

आवास आवंटन का पत्र मिले बिना ही रिक्शा चालक रवींद्र कुशवाह ने कांशीराम कालोनी टाउनहाल के एक आवास पर कब्जा कर लिया था। वह आवास गत सप्ताह गरीब महिला मीना पत्नी अनिल को आवंटित हो गया था। लेकिन रवींद्र का सामान व्यापार मंडल नेता श्रीमती सुलक्षणा सिंह ने पुन: उसी आवास में रखवा दिया था।

बसपा जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति की पैरवी पर रवींद्र को हैवतपुर गढि़या कालोनी में आवास में दिया गया। वह परिवार समेत नये घर में पहुंच गया।

कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना की हैवतपुर गढि़या कालोनी के 200 से अधिक आवासों में एलआइयू की जांच में ताले लटकते पाये गये हैं। अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर बंद आवासों के आवंटियों को नोटिस जारी किये जायेंगे। आवासों के निरस्तीकरण प्रक्रिया के बाद ही पुन: आवंटन शुरू हो गया।

जिलाधिकारी के आदेश पर गत माह एलआइयू ने कांशीराम कालोनी जाकर आवासों की जांच की थी। जांच रिपोर्ट में बंद पाये गये दो सौ से अधिक आवासों की निरस्तीकरण प्रक्रिया शुरू की जायेगी। आवास विकास परिषद ने भी 245 आवास बंद होने की सूची नगरीय विकास अभिकरण डूडा को दी थी। आवास विकास परिषद की सूची पर डूडा ने कार्रवाई नहीं की।

परियोजना अधिकारी डूडा जेडए खान ने बताया कि एलआइयू की जांच रिपोर्ट में बंद आवासों के आवंटियों को नोटिस जारी करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये हैं। नोटिस प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ कर दी जायेगी। नोटिस प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर जवाब न मिलने पर आवास आवंटित कर दूसरे पात्र व्यक्ति को आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आवास विकास परिषद की सूची सही नहीं थी। आवासों को पुन: आवंटित किये जाने की सूचना से डूडा कार्यालय में इन दिनों आवेदकों का जमावड़ा लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments