फर्रुखाबाद: पुलिस ने चार आरोपियों को नशीली वस्तु में गिरफ्तार कर लिया| उनके पास लगभग एक किलो नारकोटिक्स पदार्थ पुलिस को मिला है| सूत्रों की माने तो पुलिस ने पांच आरोपी दबोचे थे| जिसमे से एक को सपा नेताओ के दबाब में छोड़ दिया|
पुलिस को सुचना मिली की चार युवक शीशम बाग़ क्षेत्र में लोगो को नशीली चीज बेच रहे है | इसको लेकर कोतवाली में तैनात दरोगा कीर्ति प्रकाश कनौजिया अधिकारियो और फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चारो तरफ से घेराबन्दी करके चारो को गिरफ्तार कर लिया है।जब आरोपियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से लगभग एक किलो नारकोटिक्स पदार्थ मिला है। पुलिस ने आरोपी ब्रजेश उर्फ़ हीरो बाल्मीकि पुत्र पन्नालाल बाल्मीकि निबासी मोहल्ला बालापीर फतेहगढ़,शिवा पुत्र राजू बाल्मीकि ,संजीव राठौर पुत्र नन्दराम निबासी बालापीर कोतवाली फतेहगढ़,सचिन पुत्र रामस्वरूप निबासी चौहट्टा कन्नौज |
कोतवाल रजनेश चौहान ने बताया कि आरोपीयों के पास से बरामद पदार्थ को लैव में जाँच के लिए भेजा जायेगा।