Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षा और राजनीति में पिछड़ा समाज कभी उन्नति नही करता

शिक्षा और राजनीति में पिछड़ा समाज कभी उन्नति नही करता

sbita-smaajफर्रुखाबाद: सविता समाज उत्थान समिति कजे द्वारा आयोजित पत्रिका विमोचन एवं मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा गया कि सविता समाज के लोग राजनीति में अपनी भागेदारी करने का प्रयास करे| जिससे समाज आगे बढ़ सके|

नगर के ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे मुख्य अतिथि डॉ० वीएल विसारद ने कहा कि हमारे समाज का इतिहास गौरवशाली है| जिस पर हम सभी को गर्व है | समाज को अपना इतिहास जरुर पढना चाहिए| शिक्षा और राजनीति में पिछड़ा समाज कभी भी उन्नति नही कर सकता| भूखे पेट रहकर हमे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देनी है| समाज को राजनीति में अपनी भागीदारी करनी होगी| उन्होंने समाज की पत्रिका (इतिहास के पन्नो पर खून के छीटे का विमोचन भी किया| विशिष्ठ अतिथि डॉओ अरुण कुमार सविता ने कहा कि समाज को संगठित होने की जरूरत है| समाज आर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है| इस दौरान सुधीर श्रीवास्तव, आदित्य सेन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये| मेधावियो को सम्मानित भी किया गया |

डॉ० अशोक सविता, रधुराज सिंह, सीपी सिंह, कृपा शंकर , अवनेश कुमार, नन्हे सिंह, राजकुमार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments