Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजिलाधिकारी को अंबेडकर गाँव में मिलीं खामिया

जिलाधिकारी को अंबेडकर गाँव में मिलीं खामिया

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज तहसील कायमगंज के अंबेडकर गाँव ब्राहिमपुर जागीर की निरीक्षण किया| अनेकों प्रकार की खामियां पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा अधिकारियों को अधूरे कार्यों को पूरा कराये जाने की हिदायत दी|

डीएम ने ब्राहिमपुर जागीर के प्राथमिक पाठशाला में ग्रामीणों से रूबरू हुईं| उन्होंने ग्रामीणों से बिजली स्वास्थय शिक्षा आदि विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी| ग्रामीणों ने विकास कार्यों की पोल खोलते हुए बताया की गाँव के अनेकों हैण्ड पम्प खराब हैं| डीएम ने दो दिन में ही हैण्ड पम्प की मरम्मत किये जाने की चेतावनी दी|

इस दौरान सीडीओ चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम महेंद्र कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ पिके पोरवाल, सीओ एमआर दुगताल, इंस्पेक्टर भगवान् सिंह मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments