Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर में जगह-जगह हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे

नगर में जगह-जगह हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे

putlaamihit-guptaफर्रुखाबाद: भारतीय सेना के द्वारा उरी हमले में शहीद हुये सैनिको का बदला लिये जाने से पूरे देश के मुंह से निकल रहा है जय हिन्द| हर व्यक्ति का सीना अपनी सेना के प्रदर्शन को लेकर चौड़ा हो गया| इसी के चलते नगर में विभिन्य जगहों पर हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे|

फ़तेहगढ़ चौराहे पर अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी फतेहगढ़ चौराहे पर एकत्रित हुये| जंहा उन्होंने आतिशबाजी चलाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया और नारेबाजी की| इस दौरान पंकज प्रकाश, अभय दुबे, अभय सक्सेना, प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक राजपूत, दीपक दुबे, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे| वही इटावा बरेली हाई-वे पर ग्राम गढिया के ग्रामीण बीजेपी नेता पंकज पाल के नेतृत्व हुये| उन्होंने हाई-वे पर पाक का पुतला जलाकर तिरंगा लहराया| इस दौरान महेन्द्र पाल, डॉ० रक्षपाल, ग्रीश चन्द्र पाल, धीरेन्द्र, रंजित, आलोक आदि मौजूद रहे|

बीजेपी नगर कमेटी ने चौक पर एकत्रित होकर ख़ुशी का इजहार किया| और तिरंगे को नमन किया| इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, प्रवल त्रिपाठी, शिबांग रस्तोगी, निमिष टंडन आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments