Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपाक की जवाबी कार्रवाई के लिए देश तैयार, सीमावर्ती गांव खाली कराए...

पाक की जवाबी कार्रवाई के लिए देश तैयार, सीमावर्ती गांव खाली कराए गए

seaaaनई दिल्ली:उरी हमले का बदला लेने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह करने की भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद अब पाक की ओर से संभावित जवाबी हमले से निपटने की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत सीमावर्ती राज्यों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। सेना की पश्चिमी कमान की सभी छुट्टियां रद्द की गईं।

गृह मंत्रालय ने कश्मीर, पंजाब, गुजरात में सीमा से सटे गांवों को खाली कराने की एडवाइजरी राज्य सरकारों को जारी की है। राज्य सरकारों ने भी इसपर फौरन कार्रवाई करते हुए लोगों को इन इलाकों से हटाना शुरू कर दिया है।गृह मंत्रालय ने कश्मीर, पंजाब, गुजरात में सीमा से सटे गांवों को खाली कराने की एडवाइजरी राज्य सरकारों को जारी की है। राज्य सरकारों ने भी इसपर फौरन कार्रवाई करते हुए लोगों को इन इलाकों से हटाना शुरू कर दिया है।

महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट के बाद पठानकोट के सिविल अस्पताल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। इमरजेंसी वार्ड को भी खाली कराया जा रहा है। डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल कर्मचारियों की भी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments