Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEइटावा-बरेली हाई-वे पर खड्ड में पलटा ट्रेक्टर, चालक गम्भीर

इटावा-बरेली हाई-वे पर खड्ड में पलटा ट्रेक्टर, चालक गम्भीर

arvind-trektr-pltaaफर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर नेकपुर पुल के निकट अचानक एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमे चालक की हालत गम्भीर हो गयी| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम महानंद नगला निवासी मनोज उर्फ़ नन्कू पुत्र सोनेलाल यादव अपने ट्रेक्टर से आलू लेने नेकपुर स्थित एसआर कोल्ड आ रहे थे| जब नेकपुर पुल इटावा-बरेली हाई-वे से उसने ट्रेक्टर नीचे उतारा अभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा| जिससे चालक नन्कू भी खड्ड में जा गिरा| वह ट्रेक्टर के नीचे दब गया| मौके पर भीड़ लग गयी| रहागीरो ने 108 एम्बुलेंस पर फोन करके घायल को लोहिया अस्पताल भेजा|

घटना की सूचना मिलने पर उसका भाई अरबिंद यादव मौके पर पंहुचा| अरबिंद ने बताया कि वह आलू लेने एसआर कोल्ड आ रहा था तभी घटना हो गयी| अरबिंद कोल्ड में उसका इंतजार कर रहा था| कोतवाल रजनेश चौहान ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments