Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोर्ट में मानहानि की पेशी के बाद राहुल ने बोला आरएसएस पर...

कोर्ट में मानहानि की पेशी के बाद राहुल ने बोला आरएसएस पर हमला

rahulगुवाहाटी: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में आज कोर्ट में पेश हुए। पेशी के बाद राहुल ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ने की विचारधारा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही आए हैं। राहुल के मुताबिक संघ की विचारधारा देश को बांटने वाली है, और इसी विचारधारा से मेरी लड़ाई है।

राहुल ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके काम को रोकने के लिए उनपर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा है कि मेरा काम गरीबों की मदद करना है। और मेरे काम को रोकने के लिए ये लोग जितने चाहें केस लगाएं, जितना मुझे रोकने की कोशिश की जाएगी। उतना ही मैं आगे काम करूंगा। बता दें कि आरएसएस के स्वयंसेवी अंजन बोरा ने राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आरएसएस की छवि धूमिल करने के लिए मानहानि का मामला दर्ज कराया है। और इस मामले में कामरूप के सीजेएम कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने के लिए समन जारी किया था। अंजन बोरा ने गुवाहाटी के सीजेएम की अदालत में आपराधिक मानहानि से संबंधित भारतीय दंडसंहिता की धारा 499 और 500 के तहत राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया। बोरा का आरोप कि राहुल ने मीडिया के समक्ष कहा था कि उन्हें पिछले साल दिसंबर में आरएसएस सदस्यों ने ‘बारपेटा सत्र'(एक संस्थान) में प्रवेश नहीं करने दिया था।

बोरा ने कहा कि राहुल पिछले साल 12 दिसंबर को 15वीं सदी के बारपेटा सत्र का दौरा करने वाले थे, लेकिन उन्होंने सत्र में शामिल न होने का निर्णय लिया और इसके बदले उन्होंने बारपेटा शहर में एक रैली में हिस्सा लिया। बोरा ने कहा कि हालांकि, राहुल ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि उन्हें आरएसएस सदस्यों ने सत्र में प्रवेश नहीं करने दिया। बोरा ने साथ ही कहा था कि आरएसएस सत्र का संचालन नहीं करता, इसलिए वह राहुल को रोक नहीं सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments