Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिजली से चिपककर तांगा चालक की मौत

बिजली से चिपककर तांगा चालक की मौत

uppफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के महमदपुर गढिया निवासी 32 वर्षीय राकेश उर्फ़ कल्लू राठौर पुत्र महेन्द्र पाल की बिजली से चिपकर मौत हो गयी| उसका शव नाले में पड़ा मिला|

शहर कोतवाली के लाल दरवाजे से कादरी गेट मार्ग पर रतन कोल्ड के निकट नाले में एक युवक को पड़ा देखा गया| जिससे मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आये और उसको नाले से निकलवाया| लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी| पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से उसे लोहिया अपस्ताल भेज दिया| परिजनों ने लोहिया अस्पताल में बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया| मृतक तांगा चलाने का कार्य करता था| उसकी पत्नी पूनम का बुरा हाल हो गया| मृतक की बहन मीरा पत्नी डब्बू ने बताया कि उसके भाई अर्जुन की बारह साल पूर्व बिजली से करेंट लगने से मौत हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments