Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर चली बेल्टें

कोतवाली के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर चली बेल्टें

marpitफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के ठीक सामने व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष इस्लाम चौधरी की मोबाइल दुकान के बाहर बाइक खडी करने को लेकर जमकर बेल्ट चली| मजे की बात है की काफी देर चले विवाद के बाद भी पुलिस को भनक तक नही लगी|

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के मोहल्ला घमंडी कूंचा निवासी एक युवक इस्लाम चौधरी की मोबाइल दुकान पर सिम लेने के लिये आया था | उसने अपनी बाइक पडोस की दुकान के सामने खड़ी कर दी| वह सिम लेने दुकान में चला गया| बाइक दुकान के सामने खडी करने को लेकर दुकानदार ने विरोध किया तो दोनों में विवाद होने लगा| युवक ने अपन और आधा दर्जन साथियों को बुला लिया| जिसके बाद जाकर बेल्ट चली|

मौके पर भीड़ लग गयी| मजे की बात यह है कि मामला शहर कोतवाली के चंद कदम दूर होने के ब्काद भी पुलिस मौके पर नही आयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments