Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा व्लाक प्रमुख ने बच्चो को बांटी ड्रेसें

सपा व्लाक प्रमुख ने बच्चो को बांटी ड्रेसें

rashid-jmalफर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के निनौरा श्रंखलापुर व नारायणपुर गढिया में सपा व्लाक प्रमुख राशिद जमाल से ड्रेंस वितरण कर बच्चो को नियमित विधालय आने की सलाह दी|

व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के हाथो से मासूम बच्चे ड्रेस पाकर उछल पड़े| उन्होंने छात्रों से कहा वह विधालय में गुरुओ का सम्मान और उनसे ज्ञान एकत्रित कर समाज में अपना योगदान कर देश सेवा करे| गुरु से दिया हुआ ज्ञान जीवन भर काम आता है| उन्होंने छात्रों को नियमित विधालय आने और मन लगाकर पढने की नसीहत दी| इस दौरान लल्लन अग्निहोत्री, हाफिज खुर्शीद, दिलशाद खां प्रधान निनौरा श्रंखलापुर, हैपी कटियार प्रधान, एनपीआरसी राजेश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments