Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगौ-सदन को कब्जे से मुक्त कराने की मांग

गौ-सदन को कब्जे से मुक्त कराने की मांग

gaushaalफर्रुखाबाद: हरिश्चन्द्र शिक्षण एवं समाज सेवी संस्थान की तरफ से जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु से थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कटरी धर्मपुर स्थित गौ-सदन को दबंगो के कब्जे से मुक्त कराने की मांग| जेएनआई में इस मामले की खबर प्रकाशित में प्रकाशित हो चुकी है|

संगठन के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु से भेट उन्हें ज्ञापन देकर कर कहा है कि दबंग गौ-सदन की भूमि पर कब्जा किये है| उनकी दबंगई की शिकायत पहले भी की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी| जिसके चलते गौ-सदन की दुर्दशा है| वही नगर में दर्जनों की संख्या में आवारा गायें सड़क पर घुमती रहती है| आये दिन दुर्घटना का शिकार भी हो जाती है| गौ-सदन दबंगो के कब्जे से मुक्त कराकर उसमे आवारा गायो को रखने की व्यवस्था की जाये|

इस दौरान प्रभात कुमार, प्रेम कुमार, सदानंद शाक्य अनूप शाक्य, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments