Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसए कार्यालय में दलाली के आरोप में शिक्षक नेता भिड़े

बीएसए कार्यालय में दलाली के आरोप में शिक्षक नेता भिड़े

bsa-vijy-bahdurvjay-bhaadurफर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दलाली का आरोप लगाकर शिक्षक नेता के साथ जमकर विवाद हो गया| एक पक्ष की तरफ से मदद के लिये जिला जेल के कई बंदी रक्षक भी आ गये| उन्होंने अपनी बर्दी का रौब भी गाठने का प्रयास किया| लेकिन विवाद के बीच मिडिया के आ जाने पर वह बैक फुट पर आ गये|

बीएसए कार्यालय में प्राथमिक शिक्षक संघ नेता विजय बहादुर यादव बैठे थे| उसी समय उनका विवाद एबीआरसी राजेपुर राजीव यादव से होने लगा| सोमबार को शिक्षको के नियुक्ति पत्र जारी होने थे| राजीव ने विजय बहादुर पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह हवा उड़ा दी है कि राजीव यादव के कहने पर बीएसए ने नियुक्ति पत्र जारी नही किये| इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया| विजय बहादुर ने राजीव यादव पर दलाली करने का आरोप लगाया| जिस पर दोनों में नोंकझोंक होने लगी| आरोप है कि विवाद के बीच राजीव ने अपने समर्थन में जिला जेल के बंदी रक्षक अम्बरीश यादव को बुला लिया| अम्बरीश ने फोन कर और बंदी रक्षको को बुलाया| जिस पर विवाद और बढ़ गया| एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये गये| दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौके पर आ गये| जैसे तैसे मामले को रफा-दफा किया गया|

विजय बहादुर यादव ने आरोप लगाया कि राजीव यादव शिक्षक है उनका बीएसए कार्यालय में कोई काम नही है| लेकिन उसके बाद भी दलाली के चक्कर में वह कार्यालय में बैठकर कार्य करते दिखते है| अध्यापक अपना काम छात्रों को पढाने में करे| यह बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा की कोई अध्यापक काम छोड़कर कार्यालय में दलाली ना करे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments