Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराष्ट्र एक होकर हिन्दू-मुस्लिम के भेदभाव को मिटाये

राष्ट्र एक होकर हिन्दू-मुस्लिम के भेदभाव को मिटाये

mohn-agravl-copyफर्रुखाबाद: नगर के नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सधवाडा में क्षुल्लिका माता का चातुमास धुमधाम से शुरू किया गया| जिसमे हुई प्रतियोगिता में पुरुस्कार भी वितरित किये गये|

प्रश्नपत्र प्रतियोगिता में अब्बल आये बच्चों को एफबीएम के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के द्वारा पुरुस्कार दिये गये| जिसमे पियूष जैन को प्रथम, आदि जैन को द्वितीय पुरुस्कार आदि जैन, तृतीय पुरुस्कार सुधा जैन व साधना को दिया गया| क्षुल्लिका माता ने ने धर्मोपदेश में कहा कि अगर हिन्दू मुस्लिम के भेदभाव को मिटा दे तो अयोध्या में क्या पाकिस्तान में भी राम मन्दिर बना सकते है| इस दौरान दिलीप जैन, दीपक जैन, प्रमोद जैन आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments