Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपाकिस्तान के पुतले फूंक जताया विरोध

पाकिस्तान के पुतले फूंक जताया विरोध

chandrpal-vrmaputlaaफर्रुखाबाद: उरी में हुये आतंकी हमले का विरोध लगातार जारी है जिसके चलते नगर में कई जगह पाकिस्तान के पुतले फूंककर विरोध किया गया| पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की गयी|

लोक तन्त्र रक्षक सेनानी चन्द्रपाल वर्मा के जटवारा आवास के निकट सामूहिक रूप से सभी ने पाक का पुतला फुंककर विरोध प्रदर्शन किया गया| आरोप लगाया गया कि कांग्रेस ने बटबारे के समय ही वोट पालिशी को जन्म दे दिया था| इसी लिये देश में आतंकवादियों का जन्म हुआ| पालिशी के चलते देश उन्नति के रास्ते में बड़ा अवरोधक सिद्ध हो रहा है| देश पाकिस्तान की तरफ कई बार दोस्ती का हाथ बढा चुका है| लेकिन पाक अपनी नापाक हरकत से बाज नही आ रहा है| उन्होंने इस दौरान चन्द्र शेखर वर्मा, राहुल राजपूत, श्याम बाबू, शिवनारायण, आकाश, अमित, सुमित, होरीलाल आदि मौजूद रहे|

पांचाल घाट चौराहे पर भी युवाओ ने एकत्रित होकर जूतों की माला डालकर पुतला फूंक दिया| उरी में शहीद हुये जबानो की शहादत से आक्रोशित युवाओ ने पीएम मोदी से अपील कर कहा कि पाक को ईंट का जबाब पत्थर से दे| इस दौरान जय प्रकाश शास्त्री, रोहित शाक्य, आकांक्षा शुक्ला, नरेन्द्र सिंह सोमबशी, आदर्श अग्निहोत्री, गौरव यादव आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments