Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSआईसेक्ट के सेंटर पर युवाओं ने साझा की कौशल विकास की जानकारी

आईसेक्ट के सेंटर पर युवाओं ने साझा की कौशल विकास की जानकारी

asi-campyutrफर्रुखाबाद: आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का जनपद में जोरदार स्वागत किया गया| तकनीकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्थान आईसेक्ट द्वारा युवाओं से कौशल विकास की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कौशल विकास यात्रा का आगमन हुआ। सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक यात्रा का स्वागत किया।

व्यापारी नेता व सांसद प्रतिनिधि संजय गर्ग व आईसेक्ट के जिला प्रभारी सुरेन्द्र पाण्डेय प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर नगर मेकौशल विकास जागरूकता अभियान के लिए यात्रा को रवाना किया। यात्रा आईसेक्ट के अधिकृत प्रषिक्षण केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीटृयूट से प्रारम्भ होकर घुमना, सुतहट्टी, साहबगंज चौराहा, सघबाडा, नाला मछरट्टा, गुदडी, पक्कापुल, किराना बाजार, रेलवे रोड, बागकूचा, नई बस्ती, मदारबाडी, महावीरगंज, स्टेट बैंक रोड, चौक, नेहरू रोड, होते हुए नया कोठा पार्चा स्थित आईसेक्ट केन्द्र पर पहुंची। यात्रा का संयोजन अभय सक्सेना, सुमित सिंह ने किया। यात्रा में लगभग एक सैकड़ा छात्रो ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने कौशल विकास के महत्व की जानकारी भी प्राप्त की। यात्रा के समापन पर एक सेमिनार का आयोजन आईसेक्ट केंद्र नया कोठा पार्चा स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर किया गया। इसमें विद्यार्थी वर्ग, युवा वर्ग, रोजगार चाहने वाले, चिंतक व बुद्धिजीवी शामिल हुए। सेमिनार में आईसेक्ट-एनएसडीसी द्वारा चलाए जा रहे रोजगार परक कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गई।

साथ ही कोर्स के दौरान छात्रों का कौषल विकास एवं कोर्स के उपरांत रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने के लिए आईसेक्ट स्किल्स मिषन के प्रयास तथा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। सेमिनार में बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा वित्तीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत आर. एस. दुबे ने छात्रो को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जनधन योजना अटल पेंषन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि के बारे में जानकारी दी।
यात्रा के बारे में जानकारी आईसेक्ट उत्तर प्रदेष के रीजनल मैनेजर लियाकल अली कोखर ने कहा कि यह एक अनूठा प्रयास रहा है, जिसे विभिन्न एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस दौरान छात्रों को भारत सरकार व उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाए डिजिटल लिटरेसी मिशन , उत्तर उत्तर प्रदेश विकास मिशन आदि की जानकारी भी प्रदान की गई।

काउंसलिंग अभियान यात्रा के बारे में आईसेक्ट उत्तराखण्ड के रीजनल मैनेजर सुनील शुक्ला ने बताया कि आईसेक्ट-एनएसडीसी कार्यक्रम के तहत इन यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। ये यात्राएं दिनांक 19 सितम्बर से 26 अक्टूबर के बीच पूरे देश में 15 राज्यों एवं लगभग 230 जिलों में विभिन्न मार्गों पर एक साथ चलते हुए सैकड़ों ब्लॉक/तहसील मुख्यालयों से होकर गुजरेंगी। आइसेक्ट इन यात्राओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं में रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम के प्रति चेतना का विकास करना चाहता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भारत के विकास तथा निर्माण में कौशल (स्किल्स) का विषेष महत्व रहेगा और स्किल्स में पारंगत व्यक्ति त्वरित रोजगार प्राप्त करेगा। यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को ये बताया गया कि किस स्किल्स में पारंगत युवा को रोजगार प्राप्त करने की संभावनाएं अधिक होती है।

इस अवसर पर प्रबंध निदेषिका आकांक्षा सक्सेना ने आईसेक्ट-एनएसडीसी की इन यात्राओं के महत्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि इस अभिनव प्रयास से जिले के युवाओं को रोजगारोन्मुख मार्गदर्षन प्राप्त होगा। साथ ही वे अपने भविष्य निर्माण की योजना भी इसका लाभ उठाकर बेहतर ढंग से बना सकते हैं। समाज के लिए उपयोगी तथा युवा वर्ग के लिए लाभकारी इस तरह की यात्राओं का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे की दुविधा से घिरे युवाओं को सही दिशा मिल सके।
आईसेक्ट के जिला प्रभारी सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आईसेक्ट और भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी के हाल ही में हुए समझौते के तहत विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रवेष भी प्रारंभ हो गए हैं। इसमें 100 से भी अधिक डिप्लोमा व सर्टीफिकेट पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। एनएसडीसी द्वारा आईसेक्ट का चयन नोडल संस्था के रूप में किया गया है। आईसेक्ट व एनएसडीसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्यूटर आईटी हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे रोजगारोन्मुख विषयों पर आधारित प्रषिक्षण कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, इलेक्टॉनिक्स, एवं हार्डवेयर, बैंकिंग, व फायनेंषियल सर्विसेज, टीचर एवं एस्सोर प्रशिक्षण , टेक्सटाइल, एग्री स्किल्स तथा रिटेल आदि विषयों के पाठ्यक्रम आईसेक्ट द्वारा संचालित हो रहे हैं। उन्होनें बताया कि कौशल विकास यात्रा के अन्तर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रो को 30 सितम्बर तक प्रवेश लेने पर पंजीकरण शुल्क नही लिया जाएगा साथ ही प्रत्येक छात्र को एक उपहार भी प्रदान किया जाएगा।

यात्रा के दौरान आईसेक्ट के रीजनल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव तनवीर अहमद सोनम शुक्ला, पूजा चौरसिया, शिवा सिंह, करूणेष कुमार, सोनेलाल, अनुभव सारस्वत, सिद्धांत, कौशिक, वैभव, सोमेश, अभय, अर्चना, राघव प्रताप, कृश्णा शाक्य, राघव, जय किशोर सहित लगभग एक सैकडा छात्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments