Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपोलो के विशेषज्ञ शिविर में देंगे मुफ्त उपचार

अपोलो के विशेषज्ञ शिविर में देंगे मुफ्त उपचार

rjni-srinफर्रुखाबाद: एसएन साध ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित होने वाले नि:शुल्क चिकित्सा शिबिर एवं दवा वितरण में दिल्ली के अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ मरीजो का मुफ्त में उपचार करेंगे| शिविर 25 सितम्बर को साध चौकी सधवाडा में आयोजित किया जायेगा|

बीजेपी नेत्री व समाजसेवी डॉ० रजनी सरीन ने लोहाई रोड स्थित अपने आवास पर बताया कि नि:शुल्क शिविर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ो मरीजो का मुफ्त उपचार किया जायेगा| जिसके लिये 24 व 25 सितम्बर को चौकी साध समाज में पंजीकरण किया जायेगा| शिविर में लगभग दो दर्जन चिकित्सक विभिन्य बीमारियों का मुफ्त में इलाज करेंगे| लेकिन आँखों का उपचार शिविर में नही किया जायेगा| शिविर की संयोजक डॉ० रजनी सरीन ने बताया कि सभी सफेद चीनी खाने से बचे| जिससे विभिन्य बीमारियों का खतरा कम हो सके| उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजो के भोजन की भी व्यवस्था की गयी है|

इस शिविर में (सर्जन) डॉ० सुशील जैन, फिजिशियन डॉ० अजय सिन्हा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० अरुण या डॉ० निखिल, (नाक, कान, गला रोग) डॉ० मनोज रतमेले, डॉ० शिखर सक्सेना, दंत रोग डॉ० आशीष मेहरोत्रा, डॉ० गगन कैंडी आदि दो दर्जन जिले से व जिले से बाहर से चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे| इस दौरान उदय कुमार, अनुभव सास्वत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments