Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउरी हमले पर बोले मोदी, 'सुन लें आतंकी, देश न इसे भूलेगा...

उरी हमले पर बोले मोदी, ‘सुन लें आतंकी, देश न इसे भूलेगा ना कभी माफ करेगा’

narendra_modi_1कोझीकोड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझीकोड में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की रैली में पाक का नाम लिए बगैर उसपर तगड़ा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि एशिया के सभी देश 21वीं सदी एशिया की बने ये प्रयास कर रहे हैं लेकिन एक देश एशिया में ऐसा है जो 21वीं सदी एशिया की न बने, पूरा एशिया रक्तरंजित हो, पूरा एशिया आतंकवाद की चपेट में आ जाए, उसका षड़यंत्र करने में लगा हुआ है। मोदी ने कहा कि ये देश सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने में लगा है। दुनिया में जब भी कोई आतंकवादी वारदात की घटना सामने आती है तो कुछ दिन बाद ही पता चलता है कि या तो आतंकवादी इस देश से गया था या फिर ओसामा बिन लादेन की तरह इस देश में छिपकर बैठा था।

मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। ये देश न तो इसके सामने झुका है और न झुकेगा। जम्मू कश्मीर में हमारे पड़ोसी देश से आए आतंकियों ने हमारे 18 जवानों को शहीद कर दिया। पूरा देश इससे गुस्से में है। आतंकी सुन लें ये देश इस बात को भूलने वाला नहीं है। और न ही माफ करने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझीकोड में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों मुझे खाड़ी के देशों में जाने का मौका मिला।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों मुझे खाड़ी के देशों में जाने का मौका मिला। किसी देश का मुखिया दूसरे देश में जाता है तो दोनों देशों के मुखिया के बीच बातचीत होना स्वाभाविक होता है। लेकिन मैंने कहा कि मैं अपने देश के जो लोग यहां रहते, काम करते हैं उनसे मिलना चाहूंगा। मैं जिस किसी देश के मुखिया को मिलता हूं, हर किसी के मुंह से हिंदुस्तानियों की, केरल के लोगों की भरपूर प्रशंसा सुनकर गर्व महसूस करता हूं। मोदी ने कहा कि 50 साल पहले के अखबार निकलकर देखिए जब दीनदयाल जी ने भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष पद को संभाला होगा तो मुझे नहीं पता कि कार्यक्रम की खबर छपी होगी की नहीं, किसी नेता की फोटो छपी होगी की नहीं। मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ होगा। लेकिन 50 साल के भीतर भीतर ये दल हिंदुस्तान की नंबर वन पार्टी बन गया, देश की जनता ने उसे सेवा का मौका दे दिया।

पीएम ने कहा कि पिछली सदी के जिन तीन महान विचारकों का असर भारतीय राजनीति पर पड़ा उनमें सबसे पहले हैं महात्मा गांधी, फिर दीनदयाल उपाध्याय और फिर राममनोहर लोहिया। जब एनडीए के सदस्यों ने मुझे अपना नेता चुना तो मैंने पहले भाषण में कहा था कि हमारी ये सरकार गरीबों को समर्पित है, ये विचार हमें महात्मा गांधी और दीनदयाल से चिंतन से प्राप्त हुए हैं।

मोदी ने कहा कि मैं हमेशा कहता था कि हमारी पार्टी के जितने महानुभाव हैं उनकी चिंतन धारा हमारी वैचारिक धरोहर तैयार करती है लेकिन साथ साथ केरल के भारतीय जनसंघ के भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं में जो बलिदान दिए हैं, हजारों कार्यकर्ताओं ने जो यातनाएं झेली हैं, लेकिन वे डटे रहे, जूझते रहे, बलिदान होते रहे ऐसे कार्यकर्ता सदा सर्वदा हिंदुस्तान के लाखों कार्यकर्ताओं की प्रेरणा रहे हैं।मोदी ने कहा कि ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। कभी न कभी तो केरल का भाग्य बदलेगा। भारतीय जनता पार्टी इस बदलाव का निमित्त बनेगा, ये मैं विश्वास दिलाता हूं। केरल में नंबर वन राज्य बनने की हर शक्ति पड़ी हुई है। हम उसे और ताकत देना चाहते हैं। बीजेपी और भारत सरकार हर तरह से योगदान देने के लिए तैयार रहेगी।

मोदी भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से कारीपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बैठक स्थल के रवाना हुए। मोदी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद रात में वह कोझिकोड गेस्ट हाउस में तीन ईसाई बिशपों से मिलेंगे। रविवार को मोदी ने फिर पार्टी की बैठक में भाग लेंगे। इसके अलावा वे केरल में राजग के सहयोगी दलों के राज्य स्तर के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। मोदी यहां पारंपरिक ‘ओणम’ दावत में भी शामिल होंगे और उसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments