Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम के गोद लिये गाँव में किताब नही पढ़ सके बच्चे

डीएम के गोद लिये गाँव में किताब नही पढ़ सके बच्चे

dm-jpeg12फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने अपने गोद लिये गाँव पट्टी खुर्द का निरीक्षण किया तो उन्हें विधालय में शिक्षा गुणवत्ता शून्य मिली| छात्र उनके सामने किताब नही पढ़ सके| खफा डीएम ने एबीएसए मोहम्दाबाद को कड़ी फटकर लगाते हुये एक माह में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने के निर्देश दिये|

डीएम ने निरीक्षण के दौरान गाँव में कुपोषित मिले गोल्डी नाम की बच्ची को तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश सीएमओ राकेश कुमार को दिये| डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिये की गाँव के बच्चो के खान-पान का पूरा ध्यान रखा जाये| गाँव में मनरेगा के तहत कार्य जल्द शूरू करने के निर्देश दिये| लेखपाल प्रदीप कुमार को निर्देश दिये की बीमा योजना के फार्म जादा से जादा भरे|

इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक विधालय के बच्चो से किताब पढने को कहा तो वह किताब नही पढ़ सके| जिस पर उन्होंने एक माह में सुधार लाने के निर्देश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments