Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकच्ची शराब के साथ बरामद हुआ गाजा

कच्ची शराब के साथ बरामद हुआ गाजा

kchchi-shrab-lkulaफर्रुखाबाद: आबकारी टीम ने गुरुवार को कच्ची शराब के लिये चलाये गये अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद हुई| इसके साथ ही साथ आबकारी को बड़ी मात्रा में गाजा मिला| जिसे भी नष्ट किया गया|

आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी के नेतृत्व में आबकारी टीम शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती रामलीला गड्डा पंहुची| जंहा बड़ी मात्रा में कच्ची शराब मिली| मौके से चार लोगो को हिरासत में भी लिया गया | इसके साथ ही साथ लकुला गिहार बस्ती में भी छापा मारा गया| जंहा जमीन में, नाले में दबी हुई कच्ची शराब की बोतल और पाउच मिले| जिन्हें नष्ट किया गया| इसके बाद टीम नेकपुर चौरासी गिहार बस्ती पंहुची| आबकारी टीम को देखकर पुरुष मौके से खिसक गये| मौके पर केबल महिलाये ही मिली|

टीम ने खेतो में दबी हुई शराब निकाली उसी समय एक बोरी में बड़ी मात्रा में गाजा मिला| जिसे देख टीम के लोग दंग रह गये| पाउच शराब से भरे हुये नष्ट किये गये| रमेश विधार्थी ने बताया कि पूर्व की भाँती अब कम मात्रा में शराब बन रही है| लगातार छापेमारी चलती रहेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments