Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंडल, सेक्टर व बूथों की सूची जल्द पूर्ण करने के निर्देश

मंडल, सेक्टर व बूथों की सूची जल्द पूर्ण करने के निर्देश

bjp-ghtnaabjpफर्रुखाबाद: बीजेपी के होने वाले युवा सम्मेलन के लिये सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द युवा सम्मेलन के लिये मंडल, सेक्टर व बूथों की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिले के प्रभारी विकास दुबे ने दिये|

बढ़पुर स्थित एक होटल में बुलाई गयी भाजयुमो के मंडल, सेक्टर व बूथ प्रभारियो की बैठक में जिला प्रभारी विकास दुबे ने कहा कि बीजेपी युवा सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव में अपना परचम लहरायेगी| सूबे का 70 लाख युवा मतदाता बीजेपी से धीरे-धीरे जुड़ रहा है | सभी मंडल, सेक्टर व बूथों की सूची को जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश भी दिये गये| भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा की सभी बूथ, मंडल व सेक्टर की बैठक आगामी 30 तारीख हो होगी| युवा सम्मेलन की सफलता जिले के युवाओ की सफलता है| उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम अखिलेश यादव ने केबल युवाओ को ठगा है| इस लिये सपा से युवाओ का मन हटकर बीजेपी पर आ गया है| इसका असर विधान सभा चुनाव में सामने आ जायेगा|

विजय गुप्ता चेयरमैंन ने कहा कि विधान सभा से भारी से भारी संख्या में युवा इस सम्मेलन के माध्यम से बीजेपी से जुड़ेगा| सबसे जादा संख्या कायमगंज विधानसभा के युवाओ की होगी| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि सारे बूथों का काम जल्द से जल्द पूर्ण कर ले| इसके साथ ही सभी मंडल, सेक्टर, बूथ प्रभारियो से यह भी कहा गया जल्द से जल्द 15 दिन के भीतर कार्यकर्ताओ की सूची बनाकर पार्टी को सौप दें| इस दौरान हिमांशु गुप्ता, प्रवल त्रिपाठी, शिवांग रस्तोगी, संदेश राजपूत, गोपाल राठौर, पवन मिश्रा, सरल त्रिवेदी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments