Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक से तेल निकालते धरे गये स्वास्थ्य संबिदा कर्मी नेता

बाइक से तेल निकालते धरे गये स्वास्थ्य संबिदा कर्मी नेता

bae-k-chriफर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में एक ब्लड बैंक कर्मी की बाइक से तेज निकालते स्वास्थ्य संबिदाकर्मी नेता की जमकर धुनाई कर दी गयी| बाद में मामले को रफा दफा कर दिया गया|

लोहिया अस्पताल के दवा वितरण कक्ष के बाहर हाल में व्लाड बैंक में तैनात कर्मचारी की बाइक खड़ी थी| जिसे देखकर स्वास्थ्य संबिदा कर्मी कुछ नेता मौके पर पंहुच गये| पहले उन्होंने इधर उधर जायजा लिया फिर बाइक में से पेट्रोल निकलाने लगे| इस बात की जानकारी बाइक मालिक को हुई तो पहले उसने तेल निकालते हुये उनका वीडियो बनाया और फिर बाद में जमकर धुनाई कर दी| बाइक मालिक ने उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया| जिसके बाद अपना सा मुंह लेकर मौके से खिसक गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments