Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपाकिस्तान का पुतला फूंक दिखाया आक्रोश

पाकिस्तान का पुतला फूंक दिखाया आक्रोश

baaskr-dattफर्रुखाबाद:(राजेपुर) जम्मू कश्मीर ने शहीद हुये सैनिको के सम्मान में पूरे देश का सर झुका है| इसके साथ ही देश के लोगो का गुस्सा पाकिस्तान के लिये कम होने का नाम ही नही ले रहा है| कस्बे में बीजेपी नेताओ ने पाकिस्तान के विरोध में पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की|

पूर्व व्लाक प्रमुख व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष भास्कर दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में राजेपुर तिराहे पर एकत्रित हुये| इसके बाद उन्होंने पाक के प्रधानमंत्री नवाज सरीफ का पुतला फूंक दिया| पुतला फूंकने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान की नापाक हरकत की घोर निंदा की| पदाधिकारियों ने कहा उन्हें पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है| इस हरकत का मोदी सरकार मुंह तोड़ जबाब देगी| अभी आर्मी ने कई आतंकवादियों को मार गिराया भी है| बीजेपी शहीद के परिजन के दुख में साथ है|

इस दौरान मंडल अध्यक्ष सिभवेस सिंह, लालू राजपूत, नीरज अवस्थी, राजकुमार पाण्डेय, पुरन सिंह, नीरज अवस्थी, मनोहर मिश्रा, आदेश शाक्य आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments