Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEजगह-जगह फूंके गये पाकिस्तान के झंडे व पुतले

जगह-जगह फूंके गये पाकिस्तान के झंडे व पुतले

bjp-putlaaputla-2bjp-123adhivktaफर्रुखाबाद: बीते 18 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 12वीं ब्रिगेड की छावनी पर आत्मघाती हमले में भारतीय सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे शहीद होने वाले जवाब 10 डोगरा रेजीमेंट के थे। हमले में 19 जवान जख्मी भी हुये थे| जिसकी देश की जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया है| जगह-जगह पाकिस्तान के झंडे व पुतले फूंक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है|

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज सरीफ का पुतला जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फूंक दिया| अधिवक्ताओ ने जमकर नारेबाजी की| अधिवक्ताओ ने पाक की इस नापाक हरकत के खिलाफ कड़ा विरोध भी दर्ज कराया| इस दौरान एसएन शुक्ला, आशुतोष शर्मा, अजय पाल, अचल परिहार, दीपक सोमबंशी, दीपक यादव, सूरज प्रताप सिंह, अजय दुबे, गुंजन अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे|

इसके साथ ही साथ बीजेपी युवामोर्चा व विधार्थी परिषद कार्यकर्ताओ ने जिलाजेल चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंकने के लिये पंहुचे| तभी किसी ने पुलिस को सीएम का पुतला फूंकने की सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर कोतवाल फतेहगढ़ रजनेश चौहान फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस ने कार्यकर्ताओ से वार्ता की और फिर जब उन्हें पता चला की पुतला सीएम का नही बल्कि पाकिस्तान का झंडा जलाया जायेगा| इसके बाद पुलिस मौके से चली गयी और कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध में नारेबाजी की| फ़तेहगढ़ चौराहे पर हरिश्चन्द्र समाज सेवी संस्थान की तरफ से भी पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया| कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी भी की और केंद्र सरकार से कहा कि शहीद हुये जवानो का जबाब कौन देगा| इस दौरान पारुल शाक्य, मनोज कुमार, अनूप, प्रभात कमलेश, मोनू आदि मौजूद रहे|इसके साथ ही साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में बीजेपी नेताओ ने कमालगंज के मुख्य बाजार में पाकिस्तान का पुतला जलाक प्रदर्शन किया| इस दौरान नागेन्द्रराठौर, शैलेन्द्र सिंह राठौर आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments