Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसफल लोकतंत्र के लिये मतदान करना जरुरी: डीएम

सफल लोकतंत्र के लिये मतदान करना जरुरी: डीएम

dm-mtdaataaफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने सोमबार को फतेहगढ़ के पीडी महिला डिग्री कालेज फतेहगढ़ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशनल एंड इलेक्ट्रोल पार्टीसिपेशन कार्यक्रम के तहत मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारम्भ किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर में सफल लोकतंत्र के लिये सभी को मतदान करना जरूरी है|

कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद उन्होंने विधालय की छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि एक जनवरी 2017 को जिन की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होगी वे भी छात्राए फार्म 6 भरकर मतदाता बन जायेगी| जिन्होंने वर्तमान में 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर ली है वह तत्काल फार्म 6 भर दे| जिससे उनका नाम मतदाता सूची में भेजा जा सके| उन्होंने कहा कि जनपद में जब तक मतदाता सूची ठीक से तैयार ना हो तब तक मतदान का कोई मतलब नही| उन्होंने जनपद में महिलाओ का मतदान प्रतिशत कम होने की बात कहते हुये मतदान प्रतिशत बढाये जाने की अपील की| डीएम प्रकाश बिंदु ने कहा आज का दौर लोकतंत्र का दौर है| लेकिन लोकतंत्र का सही मतलब तभी है जब सभी मतदान में हिस्सा ले|

सीडीओ एनपी पाण्डेय ने कहा कि निर्वाचन आयोग के इस कार्यक्रम का मतलब लोगो को अधिक से अधिक जागरूक कर मतदान कराना है| विधालय की स्वीप कार्यक्रम प्रभारी विनीता मिश्रा ने छात्राओ को मतदान का महत्व बताया| कार्यक्रम के दौरान 202 छात्राओ ने फार्म-6 भरा| इस दौरान प्रभारी विधालय निरीक्षक बीके सिंह सहित कई मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments