फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम डबरी तिराहे के निकट कार व ट्रेक्टर की भिडंत में कार सबार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक इ खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है|
थाना अमृतपुर के ग्राम पिथनापुर मजरा कोटियापुर निवासी श्री कृष्ण सक्सेना ने बताया कि बीती रात दस बजे वह अपने पौत्र सुमित की ससुराल पाली हरदोई से वापस कार से वापस आ रहे थे| उनके साथ उनके पुत्र अमित व पुत्रबधू तारावती, पौत्र सुमित रानू व सानू थे| सभी लोग निजी कार पर सबार थे| जब वह रामगंगा के पुल पार करके डबरी तिराहे पर कुछ दूर पंहुचे तो चालक गाड़ी सड़क किनारे खड़ा कर पेशाब करने चला गया| तभी सामने से आये तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसमे बैठे पुत्र 21वर्षीय अमित कुमार और पुत्रबधू तारावती गम्भीर रूप से घायल हो गयी|
परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे तभी अमित ने दम तोड़ दिया| जबकि तारावती का उपचार चल रहा है | घटना के सम्बंध में श्रीकृष्ण ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आना कानी करने लगी| जिससे आक्रोशित होकर मृतक के परिजनों थाने के गेट के बाहर हंगामा कर दिया| तब जाकर पुलिस ने मुकदमा अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया है| पुलिस जाँच कर रही है|