Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीछे हटने को तैयार नही स्वास्थ्य संबिदा कर्मी

पीछे हटने को तैयार नही स्वास्थ्य संबिदा कर्मी

snbidaफर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश की सपा सरकार से अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना कर रहे स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों की मांगो पर 14 दिन बाद भी सरकार का कोई फैसला नही आया| धरना 14 दिन भी जारी रहा|

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बीते 14 दिन से 6 सूत्रीय मांगो के लिये चल रहे क्रमिक अनशन के साथ धरना प्रदर्शन में रविवार को भी बड़ी संख्या में संबिदा कर्मी डटे रहे| रविवार को क्रमिक अनशन पर श्वेता राठौर ,नीतू चतुर्वेदी, डॉ० शिशिर यादव, कुलजीत, आशा बहू रूबी चौहान और आशा पाल क्रमिक अनशन पर बैठी|

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष डॉ० गौरव कुमार, डॉ० गौरव वर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, अंकित दीक्षित, शाबिर हुसैन, दीप शिखा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments