Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रदर्शन कर रहे प्रेरको को खदेड़ा

प्रदर्शन कर रहे प्रेरको को खदेड़ा

girlफर्रुखाबाद:(राजेपुर) अपनी विभिन्य मांगो को लेकर चल रहे प्रेरको को अधिकारियो ने तहसील परिसर से खदेड़ दिया| बाद में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को सम्बोधित ज्ञापन कांग्रेस नेता सुभम तिवारी को सौपा|

शुक्रवार को दोपहर जनपद के प्रेरको ने तहसील अमृतपुर में जाकर एसडीएम युगराज सिंह और तहसीलदार शेखआलम गिर के साथ बैठक की| इसके बाद प्रेरको ने तहसील परिसर में ही धरना शुरू कर दिया| जिस पर अधिकारी खफा हो गये| मौके पर मौजूद एसडीएम और तहसीलदार के निर्देश पर प्रेरको को परिसर से खदेड़ दिया गया| प्रेरको ने बाद में अपनी मांगो को लेकर काँग्रेस लोक सभा अध्यक्ष शुभम तिवारी के माध्यम से ज्ञापन राहुल गाँधी को भेजा|

इस दौरान राजेपुर व्लाक अध्यक्ष प्रशांत दीक्षित, आलोक कुमार, शैलेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, अरुण सिंह, अर्चना, रीना आदि मौजूद रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments