Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा में किसी तरह की लड़ाई के लिए कोई जगह नहीं है...

सपा में किसी तरह की लड़ाई के लिए कोई जगह नहीं है : शिवपाल यादव

NEW DELHI, INDIA - SEPTEMBER 14: Uttar Pradesh Minister and Samajwadi party leader Shivpal Yadav with his son Aditya Yadav arrive during a high-level meeting with his brother and Samajwadi party Chief Mulayam Singh Yadav at Mulayam's house, on September 14, 2016 in New Delhi, India. UP CM Akhilesh Yadav stripped his uncle, Shivpal Singh Yadav, of three key ministerial berths late on Tuesday, in signs of growing fissures within Uttar Pradesh's ruling Samajwadi Party ahead of next year's assembly elections. (Photo by Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images) नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में आया तूफान किस तरफ रुख करेगा ये तो अभी कहा नहीं जा सकता है लेकिन पार्टी की इस तनातनी के बीच शिवपाल यादव ने पार्टी में सबकुछ ठीक बताते हुए बात को संभालने की कोशिश की है। नेटवर्क18 से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि मेरे मन में किसी पद की लालसा नहीं है और न ही अमर सिंह हमारी पर्टी में किसी तरह का झगड़ा करवा रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि सीएम के इर्द-गिर्द सिर्फ अच्छे लोग नहीं हैं।

बता दें कि इससे पहले एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने कहा था कि सभी को मुलायम सिंह की बात माननी होगी। समाजवादी पार्टी में अब किसी भी तरह की लड़ाई के लिए कोई जगह नहीं है। नेताजी हमें जो भी जिम्मेदारी देंगे उसमें हम अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे।
पार्टी में किसी तरह की लड़ाई के लिए कोई जगह नहीं है : शिवपाल यादव

शिवपाल ने कहा कि हमारे बीच में किसी भी तरह के मतभेद नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में हम भारी बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें पार्टी को भीतर से मजबूत करने की जरुरत है। हम किसी के साथ प्रतिस्पर्धा में नहीं है। मुलायम यादव हमारे नेता हैं और उनके फैसले को कोई भी चुनौती नहीं दे सकता है। मैंने कल ही उनसे बात की है। अखिलेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो हमेशा से हमारे साथ रहा है और वह मेरे बेटे की तरह है। मेरे और अखिलेश के बीच कोई मतभेद नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments