पूर्ति निरीक्षक के सामने कोटेदार के परिजनों ने ग्रामीणों को दी धमकी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

raashn-vitranफर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के गाँव गाैसपुर में जिलाधिकारी के आदेश पर कोटे की जाँच करने गये पूर्ति निरीक्षक संतोष वर्मा के सामने दबंग कोटेदार के परिजनों ने शिकायत करने वाले ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी| जिसकी अपने मोबाइल में रिकार्डिंग पूर्ति निरीक्षक ने खुद अपने मोबाइल से बना ली| जाँच के दौरान कुल 60 लोगो में से 59 के राशन कार्ड पर बीते 9 महीने से राशन वितरण नही पाया गया|

बीते बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु से शिकायत कर कहा था की कोटेदार कदीर बीते 9 महीने से राशन नही बाँट रहा है| उन्होंने यह भी कहा जब कोई इसका विरोध करता है तो कोटेदार उन्हें बंद कर मारपीट करता है| ग्रामीणों ने बताया कि राशन बांटते की तिथि 12 से 17 सितम्बर रखी गयी है| उसके बाद भी राशन वितरण नही किया गया| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने मामले में जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे|

जाँच के क्रम में गुरुवार को पूर्ति निरीक्षक संतोष वर्मा गाँव गाैसपुर पंहुचे| उन्होंने 60 शिकायत करने वालो के राशन कार्ड चेक किये| जिसमे से 59 राशन कार्ड में राशन वितरण नही मिला| इस बात की जानकारी जब कोटेदार को हुई तो उसने मौके पर अपने कुछ परिजन मुसीर और नफीस आदि भेज दिये| उन्होंने पूर्ति निरीक्षक के सामने ही शिकायत करने पर जान से मारने धमकी ग्रामीणों को दे दी|