Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व आईजी के बटाईदार के घर चोरो ने तोड़े ताले

पूर्व आईजी के बटाईदार के घर चोरो ने तोड़े ताले

CORIफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव नगर निवासी लालाराम वाथम के घर बीती रात चोरो ने लाखो के नकदी जेबर साफ कर दिये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|

बीती रात ग्रामीण लालाराम वाथम व उसका पुत्र मुकेश, पुत्र बधु संगीता सो रहे थे| तभी मौका देखकर उसके घर में दीवार फंसकर घुस गये और उन्होंने कमरे में लगा शीशा तोड़ दिया और कमरे में दाखिल हो गये| उन्होंने कमरे में रखे बक्से व सूटकेस का ताला तोड़कर उसमे रखे एक मंगलसुत्र, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी तोडियां, दो अंगूठी व 40 हजार रूपये चोरी कर लिये| सुबह जब परिजन जागे तक चोरी की जानकारी हुई| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की | लालाराम पूर्व में आईजी रहे स्वर्गीय भारत सिंह के खेतो को बटाई पर लेता है|

कोतवाली प्रभारी भीम सिंह जावला ने बताया की घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments