फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी आलू आढती सुशील कुमार पर बीते बुधवार को दबंगो ने जान लेवा फायरिंग कर दी| जिससे वह बाल-बाल बच गये| घटना के सम्बंध में सुशील ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है|
सुशील कुमार ने शहर कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि बुधवार की शाम वह अपनी सातनपुर स्थित आढत पर भाई सुभाष चन्द्र व भतीजा यशवीर के साथ बैठे थे| तभी ग्राम सातनपुर निवासी नितिन यादव पुत्र रामौतार, दुर्विजय यादव पुत्र होरी लाल, शीपू उर्फ़ आशुतोष पुत्र जयवीर यादव नशे की हालत में आये उसके साथ अभद्रता करने लगे| आरोपियों ने कहा कि आढत के पीछे वाले प्लाट की तरफ देखना भी मत नही तो अंजाम ठीक नही होगा| सुशील का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो नितिन यादव ने अपनी पिस्टल से फायरिंग कर दी| जिससे वह बाल-बाल बच गये|
आरोपी जानसे मारने की धमकी देने लगे| मौका देखकर सुशील ने जब पुलिस को फोन करने का प्रयास किया तो आक्रोशित आरोपियों ने उसका मोबाइल ही तोड़ डाला| इसके बाद हमलावर चले गये| पीड़ित आढती सुशील ने मामले के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची घटना के सम्बंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| कोतवाल अजीत सिंह ने बताया जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|