Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने चालू किया क्रमिक अनशन

स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने चालू किया क्रमिक अनशन

smbida-krmiफर्रुखाबाद: प्रदेश की सपा सरकार से अपनी मांगो को लेकर धरना कर रहे स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों की मांगो पर अभी तक कोई अमल नही किया गया| जिसके चलते 12 दिन के बाद भी धरना प्रदर्शन जारी रहा| इसी धरने में कुछ कर्मी क्रमिक अनशन पर बैठे|

सीएमओ कार्यालय में चल रहे 12 दिन से 6 सूत्रीय मांगो के लिये धरना प्रदर्शन कर रहे संबिदा कर्मी सरकार के खिलाफ बेहद आक्रोशित है | स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने मांगे ना माने जाते देख सरकार के खिलाफ क्रमिक अनशन शूरू कर दिया| मिडिया प्रभारी शाबिर हुसैन ने बताया कि आमरण अनशन शूरू होने वाला था लेकिन प्रदेश कमेटी से अभी निर्देश नही मिला है| क्रमिक अनशन का निर्देश मिला है| इस दौरान क्रमिक अनशन पर कमेटी के अध्यक्ष डॉ० गौरव कुमार, डॉ० गौरव वर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, अंकित दीक्षित , संजय वाथम बैठे|

अमित कटियार, नरेन्द्र मिश्रा, डॉ० गौरव वर्मा, डॉ० पंकज कटियार, अमित कटियार, डॉ० प्रभात त्रिपाठी, शाबिर हुसैन, दीप शिखा, शालू, धर्मेन्द्र, कुलजीत सिंह, दीपकान्त, अमित कटियार, शबीना आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments