Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: बाइक सबार को ट्रक ने कुचला

ब्रेकिंग: बाइक सबार को ट्रक ने कुचला

akhileshफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम अठुलईया कनासी निवासी 30 वर्षीय अखिलेश पुत्र परशुराम की ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी| पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया|

अखिलेश बाइक में पेट्रोल भराकर थाना कंपिल क्षेत्र के सुत मिल के निकट सड़क पर पंहुचा तो पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदा टक्कर मार दी| जिससे उसकी वह गम्भीर हो गयी| ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया| मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने ट्रक को कब्जे में लेकर अखिलेश को 108 एम्बुलेसं से सीएचसी भेजा जंहा डाक्टर शिव प्रकाश ने उसे मृत घोषित कर दिया| सीएचसी पंहुचे परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी ससुराल बरेली गया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments