डीएम के आदेश के बाद भी नौ महीने से नही बांटा राशन

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

rashn-gauaspurफर्रुखाबाद: विकास खंड कमालगंज के ग्राम गौसपुर के कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा जिलाधिकारी कार्यालय में फूटा| ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर कहा कि कोटेदार को 9 महीने पहले जिलाधिकारी ने आदेश दिया था उसके बाद भी वह राशन नही बाँट रहा है| डीएम ने जाँच के आदेश दिये है|

गाँव के आजम, सिद्दीकी, रशीदआदि ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पंहुचकर शिकायत कर कहा कि कोटेदार कदीर बीते 9 महीने से राशन नही बाँट रहा है| उन्होंने यह भी कहा जब कोई इसका विरोध करता है तो कोटेदार उन्हें बंद कर मारपीट करता है| ग्रामीणों ने बताया कि राशन बांटते की तिथि 12 से 17 सितम्बर रखी गयी है| उसके बाद भी राशन वितरण नही किया गया| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने मामले में जाँच क्र कार्यवाही के आदेश दिये है|
इस दौरान मो० कामरान, जुबैर सिद्दीकी, हसीन, नसीम, जाकिर, फैज अहमद, समर सिंह आदि मौजूद रहे|