Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEआवासीय विधालय से लापता हुये तीन छात्र

आवासीय विधालय से लापता हुये तीन छात्र

chatr1फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कुइयांबूट स्थित एसके एजुकेसन आवासीय विधालय से तीन छात्र अचानक लापता हो गयी| घटना के सम्बंध में पुलिस को प्रधानाचार्य और परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी| | लेकिन पुलिस ने उन्हें खोज लिया

बीते 12 -13 की रात एसके एजुकेशन आवासीय विधालय के छात्र 9 वर्षीय कक्षा तीन का छात्र हिमांशु पुत्र राजवीर निवासी रायपुर, 8 वर्षीय कक्षा 2 का छात्र अंकित पुत्र ब्रजेश निवासी अलीदादपुर मोहम्मदबाद, 13 वर्षीय कक्षा एक का छात्र नितेश पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी आमलापुर नवाबगंज अचानक अपना सामान लेकर लापता हो गये| सुबह जानकारी होने पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव ने जानकारी परिजनों को दी| मामले की सूचना मिलने ही परिजन भी मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों के साथ थाने पंहुचकर मामले के सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी दी| पुलिस ने छात्रों की तलाश कर उन्हें बरामद भी कर लिया|

थानाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि छात्र पैसे खत्म होने के चलते विधालय से बिना बताये चले गये| उन्हें बरामद कर लिया गया है| तीनो छात्र अपने परिजनों के पास है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments