Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगले मिलकर दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

गले मिलकर दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

nilesh-yadaveed-nvaajफर्रुखाबाद:(कंपिल) कस्बा में स्थित ईदगाह पर भी सभी ने एक दुसरे के साथ गले मिलकर अमन-चैन की दुआ के साथ नमाज अदा की। ईद उल अजहा के मौके पर कंपिल के चेयर मैन उदयपाल सिंह यादव के भाई व जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव ने ईदगाह पर पहुंच कर लोगो को गले लगाकर सभी को बधाइयाँ दी।

ईदगाह पर सुबह 8:30 बजे नबाज अदा की गयी| नमाज अदा होने के बाद लोगों के गले मिलने का सैलाव उमड़ पड़ा।पालिका की तरफ से साफ सफाई,चूना आदि डालकर,पीने योग्य जल व टेंट की व्यवस्था की गयी| सुरक्षा के लिये थानाध्यक्ष सुशील कुमार फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे| इस दौरान मौलाना इमाम शााहव सोयेव रजा, मौलाना गुलाम रब्बानी ,साहिद खां, काशिम अली शाह ,प्यारे मियां, नोहेल,चुन्नू यादव, ओम शक्ति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments